Wednesday, May 2, 2007

मैंने सोचा ना था

maine socha na tha - Yes Boss

एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन ज़िंदगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमां गाएगी ये ज़मीं
मैंने सोचा न था

दिल की डाली पे कलियां सी खिलने लगीं
जब निगाहें निगाहों से मिलने लगीं (२)
एक दिन इस तरह होश खो जाएंगे
पास आए तो मदहोश हो जाएंगे
मैंने सोचा न था
एक दिन आप यूं ...

जगमगाती हुई जागती रात है
रात है या सितारों की बारात है (२)
एक दिन दिल की राहों में अपने लिए
जल उठेंगे मोहब्बत के इतने दिये
मैंने सोचा न था

एक दिन ज़िंदगी इतनी होगी हसीं
झूमेगा आसमां गाएगी ये ज़मीं
मैंने सोचा न था


एक दिन आप यूं हमको मिल जाएंगे
फूल ही फूल राहों में खिल जाएंगे
मैंने सोचा न था

मैंने सोचा न था

1 comment:

nalahtaheri said...

The Casino | Dr.MCD
The 인천광역 출장샵 Casino 천안 출장샵 has a wide variety of slots and casino table games including 경산 출장마사지 progressive jackpots, video poker, 춘천 출장안마 blackjack, roulette,  Rating: 4.1 전주 출장샵 · ‎1 vote