Thursday, July 26, 2007

Tuesday, July 10, 2007

तुमसे है जोड़ी

तुम से है जोड़ी, तुम से है जोड़ी
साँची प्रीत हम, तुम से है जोड़ी

जो तुम दिवरा तो हम बाती
जो तुम तीरथ तो हम जाती
तुम से है जोरी.............

जो तुम गिरिवर तो हम मोरा
जो तुम चंद तो हम भये हैं चकोरा
तुम से है जोड़ी.........

जहाँ जहाँ जाऊँ तहां तेरी सेवा
तुम सो ठाकुर और ना देवा
तुम से है जोड़ी.........

तुमरे भजन कथी हम फांसा
भगती जब गावे रविदासा
तुम से है जोड़ी............