Sunday, March 30, 2008

जिया धड़क धड़क - कलयुग

तुझे देख देख सोना - २
तुझे देख कर है जगना
मैंने ये ज़िंदगानी
संग तेरे बितानी
तुझमें बसी है मेरी जान हाय
(जिया धड़क धड़क - ३
जाये) - २
तुझे देख देख सोना
तुझे देख कर है जगना
मैंने ये ज़िंदगानी
संग तेरे बितानी
तुझमें बसी है मेरी जान हाय
जिया धड़क धड़क - ३
जाए

कबसे है दिल में मेरे अरमां कई अनकहे - २
इनको तू सुनले आजा चाहत के रंग चढ़ा जा - २
कहना कभी तो मेरा मान हाय
(जिया धड़क धड़क - ३
जाये) - २

लगता है ये क्यों मुझे सदियों से चाहूँ तुझे - २
मेरे सपनो में आके अपना मुझको बनाके - २
मुझपे तू कर एहसान हाय
(जिया धड़क धड़क - ३
जाये) - २

तुझे देख देख सोना
तुझे देख कर है जगना
मैंने ये ज़िंदगानी
संग तेरे बितानी
तुझमें बसी है मेरी जान हाय
(जिया धड़क धड़क - ३
जाए) - २

धड़क जाए जिया
धड़क जाए जाए
जिया धड़क धड़क
जिया धड़क धड़क
धड़क धड़क धड़क जाए
(जिया धड़क धड़क - ३
जाए) - ४

आओ मीलों चले - जब वी मेट


(हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते
आ हा हा मंज़िल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते) - २
आओ खो जाए हम, हो जाये हम यूं लापता
आओ मीलों चलें, जाना कहाँ ना हो पता
हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते
आ हा हा मंज़िल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते

(बैठे बैठे ऐसे कैसे कोई रस्ता नया सा मिले
तू भी चले मैं भी चलूँ, होंगे कम ये तभी फासलें) - २
आओ तेरा मेरा ना हो किसीसे वास्ता
आओ मीलों चलें, जाना कहाँ ना हो पता

हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते
आ हा हा मंजिल से बेहतर लगने लगे है ये रास्ते

हो ओ ओ ओ ... ???
थाने कई कई मैं समझाऊँ - २
कि थारे बिना जी न लागे -

(आंखें खोले नींदें बोले जाने कैसी जगी बेखुदी
यहाँ वहाँ देखो कहाँ लेके जाने लगी बेखुदी) - २
आओ मिल जायेगा होगा जहाँ पे रास्ता
आओ मीलों चलें, जाना कहाँ ना हो पता
हम जो चलने लगे, चलने लगे हैं ये रास्ते
आ हा हा मंज़िल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते

सजनी सजनी तुम्हें मत जानियो,
प्रीत की
ये दु शिको ???
लगनी लागे ना, देख ले प्रीत ना करियो

Thursday, March 6, 2008

कहो न कहो - मर्डर

कहो न कहो ये आँखें बोलती हैं
ओ सनम ओ सनम, ओ मेरे सनम
मोहब्बत के सफर में ये सहारा है
वफ़ा के साहिलों का यह किनारा है -

बादलों से ऊंची उड़ान उन की
सब से अलग पहचान उन की
उनसे है प्यार की कहानी मनसूब
आती जाती साँसों की रवानी मनसूब -

कहो न कहो ये आँखें बोलती हैं
ओ सनम ओ सनम, ओ मेरे सनम
मोहब्बत के सफर में तू हमारा है
अँधेरे रास्तों का तू सितारा है

तू ही जीने का सहारा है
मेरी मौजों का किनारा है
मेरे लिए ये जहाँ है तू
तुझे मेरे दिल ने पुकारा है

कहो न कहो ये साँसे बोलती हैं
ओ सनम ओ सनम, ओ मेरे सनम
लबों पे नाम तेरे बस हमारा है
ये तेरा दिल भी जाना हमारा है

कहो न कहो ये आँखें बोलती हैं
ओ सनम ओ सनम, ओ मेरे सनम
मोहब्बत के सफर में ये सहारा है
वफ़ा के साहिलों का ये किनारा है

ख़्वाबों में तुझको संवारा है
जज़्बों में अपने उतारा है
मेरी ये आँखें जिधर देखे
तेरा ही चेहरा नज़ारा है - ४